पुलवामा हमले में शहीद के परिवार ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

By  Arvind Kumar February 5th 2020 10:58 AM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पुलवामा में शहीद हुए कौशल कुमार रावत के परिवार ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने केंद्र एवम यूपी सरकार के साथ-साथ मनोहर सरकार पर किसी भी तरह की आर्थिक मदद न करने जैसे आरोप लगाए हैं। शहीद की पत्नी ममता और बेटे विकास की माने तो योगी आदित्यनाथ ने जरूर उस समय 25 लाख रुपये की मदद देने की पेशकश की थी और साथ ही शहीद स्मारक बनाने और सड़क का नाम शहीद कौशल कुमार रावत के नाम पर रखने की घोषणा की थी लेकिन शहीद के परिवार के मुताबिक 25 लाख तो दे दिए लेकिन बाकी घोषणाएं सिर्फ कागजों तक सिमट के कर रह गईं हैं। जिनको पूरा करने के लिए पिछले 10 महीने से ये परिवार भटक रहा है। इन्हें ना तो शहीद स्मारक बनाने के जगह दी गई और ना ही किसी तरह की अन्य कोई आर्थिक मदद।

Pulwama's martyr family allegation on government पुलवामा हमले में शहीद के परिवार ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

वैसे तो ये परिवार यूपी के आगरा के रहने वाला है लेकिन बीते कई कुछ साल से गुरुग्राम के मानेसर इलाके में रह रहा है।

शहीद जवान कौशल कुमार रावत के परिजनों की माने तो बच्चों की नौकरी से लेकर सरकारी मदद तक के लिए सारी भागदौड़ सिर्फ और सिर्फ सीआरपीरफ के अधिकारी ही कर रहे हैं। यानी कहीं न कहीं शहीदों को लेकर की जाने वाली लोकलुभावनी बातें सिर्फ कोरी घोषणाएं बन कर रह गई हैं। शहीद कौशल रावत की पत्नी और बेटे की माने तो लखनऊ के डीएम ने सीएम योगी के आदेशों को भी दरकिनार करते हुए उनकी किसी भी तरह की कोई मदद तक नहीं की।

यह भी पढ़ें: राम रहीम को बब्बर खालसा जैसे आतंकी संगठनों से जान का खतरा

---PTC NEWS---

Related Post