पंजाब सरकार ने प्राईवेट अस्पतालों से कोविड वैक्सीन वापस लेने के दिए आदेश

By  Arvind Kumar June 5th 2021 09:40 AM -- Updated: June 5th 2021 09:41 AM

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने प्राईवेट अस्पतालों से तुरंत प्रभाव से कोविड वैक्सीन वापस लेने का निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि राज्य द्वारा निजी अस्पतालों को एक समय की सीमित टीका खुराक मुहैया करवाने की हिदायतें वापस ले ली गई हैं और 18 से 44 साल के आयु समूह को सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में ये सभी वैक्सीन अब मुफ्त दिए जाएंगे।

सिद्धू ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए स्टेट इंचार्ज विकास गर्ग द्वारा दी जानकारी के अनुसार प्राईवेट अस्पतालों को 42,000 खुराकें बाँटी गई जिसमें से सिर्फ 600 खुराक लोगों को दी गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जनों को हिदायत जारी की गई है कि किसी भी प्राईवेट अस्पताल को कोई नई अलॉटमेंट न की जाये और प्राईवेट अस्पतालों के पास मौजूद वैक्सीन की खुराक तुरंत वापस ली जाये।

Sukhbir Singh Badal demands probe into diversion of COVID-19 vaccine to private playersयह भी पढ़ें- किसान नेताओं के बयानों में विरोधाभास

यह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- पशु मेलों की बढ़ी फीस वापस ले सरकार

स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जैसे पंजाब सरकार कोविड के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में बिना किसी भेद-भाव के सभी उपचार सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है उसी तरह लाभार्थीयों का टीकाकरण भी मुफ्त किया जायेगा।

मंत्री ने कहा कि निजी अस्पताल अब निर्माताओं से टीके की सीधी सप्लाई प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों द्वारा टीका फंड में जमा की गई रकम जल्द ही वापस कर दी जायेगी। Over 60 percent elderly population received at least one dose of COVID-19 vaccine: Centre

उल्लेखनीय है कि शिरोमणि अकाली दल ने प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन देने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद सरकार घिर गई और अब मजबूरन सरकार को प्राइवेट अस्पतालों से वैक्सीन वापस लेने का आदेश जारी करना पड़ा।

Related Post