7000 नशीली गोलियों सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

By  Arvind Kumar January 27th 2021 02:52 PM

टोहाना। मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई हुए सीआईए पुलिस टीम ने जाखल क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पंजाब के एक युवक को 7000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोनू शर्मा उर्फ आकाश निवासी कुलरियां, थाना बरेटा जिला मानसा (पंजाब) बताया है।

Punjab's youth arrested 7000 नशीली गोलियों सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

पुलिस ने उसके खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां असली सप्लायर बारे जानकारी के लिए उसे कल एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप

Punjab's youth arrested 7000 नशीली गोलियों सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

दरअसल सीआईए स्टाफ की टीम एसआई किशोरी लाल के नेतृत्व में जाखल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम जब जाखल में कडैल चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो उसी समय जाखल शहर की तरफ से बाइक पर एक युवक आता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट

Punjab's youth arrested 7000 नशीली गोलियों सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

उक्त युवक पुलिस को देखकर बाईक को वापस मोड़ने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 7000 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Related Post