राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा: 'विकास ओवरफ्लो ओनली फॉर हमारे दो, सरकार ने 4 करोड लोगों को गरीबी में धकेला

By  Vinod Kumar January 23rd 2022 05:05 PM -- Updated: January 23rd 2022 05:19 PM

चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में चार करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी में धकेला गया है और सिर्फ ‘‘हमारे दो’’ के लिए विकास किया गया है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा 'विकास ओपरफ्लो, ऑनली फॉर हमारे दो' उन्होंने कहा कि देश में ऑनली फॉर दो के लिए विकास हो रहा है, जबकि हमारे 4 करोड़ भाइयों और बहनों को गरीबी में धकेला गया है। राहुल गांधी ने ‘बीजेपी फेल इंडिया’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कहा, “ इन 4 करोड़ में से हरेक वास्तविक व्यक्ति है, न कि सिर्फ एक संख्या है। इन 4 करोड़ में हर कोई बेहतर का हकदार है। इन 4 करोड़, में से हर कोई भारत है।”   ‘ऑक्सफैम’ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने एक ग्राफिक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दो शीर्ष उद्योगपतियों की संपत्ति 2021 के दौरान अरबों डॉलर बढ़ी है जबकि 2020 से महामारी के दौरान भारत में चार करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा के नीचे चले गए हैं। राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाएं हुए हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने अमर जवान ज्योति के विलय को लेकर केंद्र पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था, ''बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते। कोई बात नहीं।हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे।''  

Related Post