रूस ने यूक्रेन के चार शहरों में किया सीजफायर, युद्ध प्रभावित इलाकों से बाहर निकलने में भारतीयों को मिलेगी मदद

By  Vinod Kumar March 7th 2022 11:23 AM -- Updated: March 7th 2022 11:24 AM

Russia announces ceasefire: यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने चार इलाकों में सीजफायर का ऐलान किया है। इससे भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी।यूक्रेन के जिन चार इलाकों में रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है उसमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियुपोल, खारकीव और सुमी शामिल है। रूस की तरफ से यह वक्त वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए दिया गया है। बता दें कि यूक्रेन के सुमी में अभी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनको निकालने में अब आसानी होगी। एख दिन पहले भी रूस ने मारियोपोल और वोल्‍वोनोखा में सीजफायर (Ceasefire In Ukraine Russia Announcement) और ग्रीन कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था, ताकि शहर में फंसे हुए लोग बाहर निकल सकें। Russia-Ukraine War: Indian student shot at in Kyiv crosses into Poland, set to depart for Delhi रूस की तरफ से युद्धविराम का फैसला अहम वक्त पर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात करेंगे।ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इससे पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी सुबह के वक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के साथ फोन पर बात करेंगे।वह पहले भी पुतिन और जेलेंस्की से बात कर चुके हैं।पीएम मोदी ने पहली बार 26 फरवरी को जेलेंस्की से बात की थी।उस वक्त जेलेंस्की ने उनसे संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ भारत का साथ मांगा था।हालांकि भारत इस मामले में किसी भी एक पक्ष का साथ देने से बच रहा है।उसने संयुक्त राष्ट्र में भी रूस के खिलाफ हो रहे मतदान से दूरी बनाई है। भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है।रविवार को मिले आंकड़े के मुताबिक, अबतक ऑपरेशन गंगा के तहत 76 फ्लाइट्स भेजी गई हैं, जिसमें 15,920 भारतीयों को यूक्रेन से लाया गया।भारतीयों को पोलैंड में Rzeszow, बुडापेस्ट और सुसेवा (रोमानिया) से निकाला जा रहा है।

Related Post