SBI का ग्राहकों को झटका, FD पर ब्याज दरों में की कटौती

By  Arvind Kumar July 30th 2019 10:35 AM -- Updated: July 30th 2019 10:36 AM

नई दिल्ली। एसबीआई ने ग्राहकों को झटका देते हुए एफडी पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने अलग-अलग अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया है। जिसका सीधा असर फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को निवेश का बेहतर विकल्प मानने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों में कितनी कटौती की है, इस चार्ट के जरिए जानिए :-

SBI-FD-Rates SBI का ग्राहकों को झटका, FD पर ब्याज दरों में की कटौती

एसबीआई ने अपने पास इस समय कैश ज्यादा होने और ब्याज दरों में गिरावट का हवाला देते FD पर ब्याज दर में कटौती की है। बैंक की यह नई ब्याज दरें 1 अगस्त, 2019 से लागू होंगी।

यह भी पढ़ेंहरियाणा सरकार ने विरोध के बाद तुगलकी फरमान लिया वापस

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post