बेटियों को बचाने में पहले स्थान पर हरियाणा, लिंगानुपात बढ़कर 959 हुआ

By  Arvind Kumar March 8th 2020 10:06 AM

अंबाला। (कृष्ण बाली) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत पीएम मोदी ने हरियाणा के पानीपत से की थी। जिसके बाद लगातार प्रदेश में बेटियों को बचाने की मुहिम को बढ़ चढ़ कर लागू किया गया। इसी के परिणाम स्वरूप अंबाला ने बेटियों को बचाने में पूरे हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है। अब अंबाला में लिंगानुपात की संख्या बढ़कर 959 पहुंच गई है। अब अंबाला लिंगानुपात के मामले में पूरे हरियाणा में पहले पायदान पर पहुंच गया है। [caption id="attachment_394000" align="aligncenter" width="700"]Ambala News | Haryana News | Sex ratio in Ambala rose to 959 बेटियों को बचाने में पहले स्थान पर हरियाणा, लिंगानुपात बढ़कर 959 हुआ[/caption] जानकारी देते हुए अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि यह संख्या 916 से बढ़कर 959 हो गई है। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा जहां भी कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों की सूचना मिलती है, वहां छापेमारी कर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि बेटियों को बचाने के अभियान में कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। [caption id="attachment_394002" align="aligncenter" width="700"]Ambala News | Haryana News | Sex ratio in Ambala rose to 959 बेटियों को बचाने में पहले स्थान पर हरियाणा, लिंगानुपात बढ़कर 959 हुआ[/caption] अंबाला को मिली इस उपलब्धि की जानकारी से अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल भी काफी खुश नजर आए। असीम गोयल ने पूरे हरियाणा में बढ़ रही बेटियों की संख्या पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि किसी वक्त में हरियाणा को बेटियों को कोख में मारने वाले प्रदेश के नाम से जाना जाता था वहां आज बेटियां बढ़ रही हैं और पढ़ रही हैं। यह भी पढ़ें: अब इन पर होगी कार्रवाई, अनिल विज ने अधिकारियों को दिए निर्देश ---PTC NEWS---

Related Post