किन्नौर के सांगला की स्नेहा कुमारी ने एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

By  Arvind Kumar August 31st 2021 01:25 PM

शिमला। एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिमाचल के किन्नौर जिला के सांगला की स्नेहा ने 66 किलोग्राम वर्ग में यूएई की खिलाड़ी रहमा खलफान अलमुर्शिदी को हराकर गोल्ड पदक जीता है। स्नेहा कि इस उपलब्धि पर उन्हें क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब उन्हें व उनके परिजनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।

स्‍नेहा इससे पहले भी राज्‍य व राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर चुकी हैं। इसकी सफलता से क्षेत्र के लोग काफी उत्‍साहित हैं व स्‍नेहा के और आगे बढ़ने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CM मनोहर लाल बोले- कृषि कानूनों पर भ्रम फैला रहा विपक्ष, यही हाल रहा तो उनका भविष्य अंधकारमय

यह भी पढ़ें- लाठीचार्ज को लेकर करनाल में हुई किसान पंचायत, लिए गए ये तीन फैसले

उल्लेखनीय है कि भारतीय मुक्केबाजों ने दुबई में आयोजित एशियाई युवा चैंपियनशिप में अपना दबदबा रखते हुए 6 स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य पदक जीते।

कई देशों ने कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए इस प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजा था जिससे विशेषकर महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा का अभाव दिखा। आलम यह था कि भारत की जिन 10 महिलाओं ने फाइनल में जगह बनाई उनमें से 6 को सीधे स्वर्ण पदक के मुकाबले में प्रवेश मिल गया।

Related Post