पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सोनीपत से तीन खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, पंजाब में माहौल खराब करने की थी तैयारी

By  Vinod Kumar February 19th 2022 06:17 PM -- Updated: February 19th 2022 06:19 PM

सोनीपत/जयदीप राठी: हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने खालिस्तान और टाइगर फोर्स से जुड़े 3 संदिग्ध आतंकवादी पकड़ा है। पकड़े गए आतंकियों से एके-47 सहित तीन पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ये सुपारी किलर भी बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पंजाब में चुनाव के समय माहौल खराब करने की जिम्मेदारी इनको मिली थी। सोशल मीडिया के जरिए ही इसके लिए डील हुई थी। इसके साथ ही देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए तीनों को पैसों और हथियारों की फंडिंग की जा रही थी, लेकिन इससे पहले की ये आतंकवादी पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान किसी घटना को अंजाम दे पाते पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Sonipat police arrested three Khalistani terrorists

तीनों को पंजाब के मोहाली और रोपड़ से हथियार उपलब्ध कराए गए हैं। ये गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखवीर सिंह रोड़े और हरदीप सिंह के संपर्क में थे। गिरफ्तार तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों पर UAPA 17 18 19 20 21 , 120बी आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

इनकी हुई गिरफ्तारी

बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआइए-वन पुलिस ने सोनीपत के मोहाना थाना क्षेत्र से तीनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सागर उर्फ बिन्नी , सुनील उर्फ पहलवान और जतिन उर्फ राजेश के तौर पर हुई है।

Sonipat police arrested three Khalistani terrorists

तीनों की सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी संगठनों के आकाओं से बात होती थी। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से इनको फंडिंग हो रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से ही ये आतंकी संगठनों के संपर्क में आए बताए गए हैं। सोशल मीडिया से ही हत्या करने के लिए इशारा आता था।

8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में उधमपुर गांव में अवतार सिंह नाम के शख्स की हत्या की थी। मतदान से पूर्व पंजाब में कुछ और वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात को ही पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था। पंजाब पुलिस से इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके दो और साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

Related Post