बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा

By  Arvind Kumar November 25th 2020 01:05 PM

नई दिल्ली। बीमा के पैसे हड़पने के लिए मां को मौत के घाट उतारने वाले बेटों को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों बेटों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Murder For Insurance Money बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा

मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली के ठिठौरी गांव का है। यहां के अमर सिंह और उसके छोटे भाई राहुल सिंह ने बीमा के पैसों के लिए अपनी ही मां का कत्ल कर दिया था।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य

Murder For Insurance Money बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा

सहायक शासकीय अधिवक्ता देवदत्त मिश्रा ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या सुनियोजित तरीके से की गई और इसमें वादी और उसका भाई शामिल था। साक्ष्यों व दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अमर सिंह व उसके छोटे भाई राहुल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील

Murder For Insurance Money बेटों ने 10 लाख के लिए अपनी ही मां को मार डाला, कोर्ट ने दी ये सजा

बता दें कि इन दोनों की मां गुड्डी के नाम दस लाख का बीमा था, जिसके नामिनी दोनों बेटे थे। बेटों ने महज कुछ लाख के लालच में अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया था। लेकिन कोर्ट ने दोनों बेटों को कड़ी सजा सुनाते हुए नजीर पेश की है।

Related Post