आगामी 21 अगस्त को चार राज्यों के आढ़ती करेंगे एक दिन की हड़ताल

By  Arvind Kumar August 17th 2020 01:19 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व चंडीगढ़ की अनाज मंडियों के पदाधिकारियोंं व सदस्यों की एक बैठक देर शाम एक निजी रिजॉर्ट में हुई, जिसका संचालन हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के उप प्रधान हरदीप सरकारिया ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को उक्त चार प्रदेशों की अनाज मंडियों को बंद कर काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा स्टेट अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की। बैठक में पंजाब,हरियाणा,राजस्थान और चंडीगढ़ के किसानों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया।

 हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि सरकार आढ़तियों का वजूद मिटाने पर तुली है। आए दिए नए नए अध्यादेश लागू कर रही है जिससे किसान व आढ़ती के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस दौरान निर्णय लिया गया कि 21 अगस्त को चार प्रदेशोंं की अनाज मंडी बंद रखकर काले बिल्ले लगाकर आढ़ती केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करेंगे और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्तोंं को ज्ञापन भी सौपेंगे। अगर इसके बावजूद भी सरकार अपने अध्यादेशों को वापिस नहीं लेती है तो आढ़ती बड़ा संघर्ष करने पर मजबूर होंगे।

---PTC NEWS---

Related Post