छात्रा की हत्या से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

By  Arvind Kumar October 27th 2020 02:45 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में कल अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की गोली मारकर हत्या करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। आज परिजनों समेत सैकड़ों लोग रोड पर जाम लगाकर बैठ गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस के भी पसीने छूट गए।

Road Jam in Ballabhgarh छात्रा की हत्या से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपाई थी लेकिन इस जघन्य हत्याकांड की आग फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश में फैल चुकी है। पुलिस ने लोगों को लाख समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन लोग नहीं मान रहे।

यह भी पढ़ें- 30 और 31 अक्टूबर को गठबंधन प्रत्याशी योगेश्वर के समर्थन में प्रचार करेंगे डिप्टी सीएम

Road Jam in Ballabhgarh छात्रा की हत्या से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

मृतक छात्रा के भाई ने कहा कि वह अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। वहीं छात्रा की मां ने कहा कि मेरी बेटी को इंसाफ चाहिए।

यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या

Road Jam in Ballabhgarh छात्रा की हत्या से गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे किया जाम

इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का बयान भी सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराधी को पूरी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ वाला अपराधी पकड़ लिया गया है। किसी को भी बख़्शा नहीं जाएगा।

Related Post