सरकारी स्कूल में दी जाती है आर्मी जैसी ट्रेनिंग, सेना की ड्रैस में स्कूल आते हैं बच्चे

By  Arvind Kumar February 27th 2019 04:46 PM -- Updated: February 27th 2019 04:49 PM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) कालांवाली क्षेत्र के गांव पाना स्थित राजकीय विद्यालय देश भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ आर्मी जैसी ट्रेनिंग दी जाती है और उनकी ड्रेस भी सैनिकों वाली ही होती है।

Army School राजकीय विद्यालय देश भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है

इस गांव के लगभग 16 युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं। हालांकि इस गांव की आबादी 1500 के करीब है और सभी में देश भक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा है।

Army School इस गांव के लगभग 16 युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं।

स्कूल में बच्चे रस्सी पर चलते हैं, रिवर क्रॉसिंग और टायरों के बीच में से गुजरना उनकी रूटीन है। स्कूल में 3 दिन आर्मी का 3 दिन स्काउट की वर्दी पहनने का प्रावधान रखा गया है।

Army School रिवर क्रॉसिंग और टायरों के बीच में से गुजरना बच्चों की रूटीन है

यह भी पढ़ें : पुलवामा में सैनिकों पर हुए कायराना हमले के बाद आक्रोश में देश के लोग, बदले की मांग

लगभग 2 साल पहले स्कूल प्रिंसिपल परविंदर शर्मा ने इस मुहिम की शुरुआत की थी। परविंदर शर्मा स्काउट मास्टर भी हैं उन्होंने बिना एक्स्ट्रा फीस के ही स्कूल में ही ट्रेनिंग की व्यवस्था कर दी। जिससे विद्यार्थियों में सेना और देश के प्रति सेवा की भावना उत्पन्न हो।

School Principal लगभग 2 साल पहले स्कूल प्रिंसिपल परविंदर शर्मा ने इस मुहिम की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ेंसीएम खट्टर ने वायु सेना की सीमा पार की गई कार्रवाई को सराहा

वहीं इसमें गांव वासियों का भी पूरा सहयोग स्कूल प्रशासन को मिल रहा है। स्कूल के विद्यार्थी भी आर्मी की ट्रेनिंग लेकर खुश हैं और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

Army School इसमें गांव वासियों का भी पूरा सहयोग स्कूल प्रशासन को मिल रहा है

Related Post