किसान आंदोलन से हो रहे सड़क जाम का समाधान निकाले केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

By  Arvind Kumar August 23rd 2021 05:44 PM

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) के कारण सड़कों की नाकेबंदी का समाधान खोजने को कहा है। दरअसल कोर्ट नोएडा के एक निवासी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था जिसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी कि नोएडा से दिल्ली के बीच सड़क को साफ रखा जाए।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले आठ महीने से भी अधिक समय से दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्र सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया।

किसान जहां तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं, वहीं केंद्र सरकार इन कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है। सरकार का कहना है कि कानून किसानों के हित के लिए है और इन कानूनों में कोई कमी है तो इसमें संशोधन हो सकता है।

इस बीच किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। अब किसानों ने इस आंदोलन को और मजबूत करने का फैसला लिया है। किसानों का साफ कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते आंदोलन खत्म नहीं होगा।

Related Post