अस्पताल से गायब हो गई कोरोना की संदिग्ध मरीज

By  Arvind Kumar March 21st 2020 09:46 AM

करनाल। (डिंपल चौधरी) करनाल के सामान्य हॉस्पिटल से कोरोना की एक संदिग्ध महिला मरीज गायब हो गई है। महिला विदेश से आई थी और सामान्य हॉस्पिटल के आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती थी। महिला के सैंपल भी लेकर लैब में रिपोर्ट के लिए भेजे हुए हैं। महिला के गायब होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूल गए हैं। फिलहाल महिला को ढूंढने के लिए टीमें भी गठित कर दी हैं। [caption id="attachment_396722" align="aligncenter" width="700"]Suspected female patient of Corona flees from hospital अस्पताल से गायब हो गई कोरोना की संदिग्ध मरीज[/caption] बता दें कि अभी भी करनाल के सामान्य हॉस्पिटल में 3 संदिग्ध मरीज आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती हैं जिनके सैंपल लेकर लैब में रिपोर्ट के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आज शाम तक या कल आने की संभावना है। बहरहाल देखना ये होगा कि जो संदिग्ध महिला मरीज भागी है, उसे स्वास्थ्य विभाग की टीमें कब तक ढूंढ पाती है और जिन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आनी है वो पॉजिटिव आती है या नेगिटिव। यह भी पढ़ें: 15 दिन में हरियाणा पुलिस ने पकड़े 577 उद्घोषित अपराधी व बेल जंपर ---PTC NEWS---

Related Post