बेखौफ बदमाशों का आतंक, ताबड़तोड़ गोलियां मार पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट

By  Arvind Kumar August 21st 2021 10:03 AM

बहादुरगढ़। (प्रदीप धनखड़) बहादुरगढ़ में बदमाश बेख़ौफ़ हत्या की वारदात अंजाम दे रहे हैं। नूना माजरा गांव के पूर्व सरपंच सुरेंद्र उर्फ गुल्लर जून की देर शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। देर शाम कार में सवार होकर आए करीब 5 बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने कार से उतरते ही पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

मौके पर पुलिस को करीबन 40 खोल और कुछ जिंदा कारतूस भी मिले हैं। घटना के वक़्त पूर्व सरपंच सुरेंद्र उर्फ गुल्लर अपनी वर्कशॉप पर तीन साथियों के साथ बैठा हुआ था। झज्जर रोड पर नूना माजरा और डाबोदा गांव के बीच श्री बालाजी विश्वकर्मा इंजीनियरिंग नाम से मृतक गुल्लर जून वर्कशाप चला रहा था। वर्कशॉप के अंदर घुसकर बदमाशों ने गुल्लर की हत्या की है।

बदमाशों की गोलीबारी में मृतक पूर्व सरपंच के साथ बैठे उसके सहयोगी बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शहर के नागरिक हॉस्पिटल भिजवा दिया। उसके बाद एसपी झज्जर राजेश दुग्गल भी घटनास्थल पर पहुंचे और जिले की पूरी पुलिस टीम को अलर्ट करते हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की हिदायते दी हैं।

डीएसपी राहुल देव ने बताया कि पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। हमले में बचे मृतक के साथियों से भी बात की जा रही है। परिजनों और मौके के गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि अभी हमलावरों की पहचान नहीं हुई है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें वारदात को सुलझाने में जुट गई हैं। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाने का काम किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं और नूना माजरा गांव, परिजनों और मृतक के साथियो में शोक और गुस्सा है।

यह भी पढ़ें- 22 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का त्योहार, रक्षा सूत्र बांधने का ये है शुभ मुहूर्त

यह भी पढ़ें- पंचकूला के लिए खुशखबरी : सेक्टर 12ए-20 पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

उल्लखनीय है कि झज्जर जिले में पिछले तीन दिनों में हत्या की तीन वारदात हो चुकी हैं। एक शख्स को जलाकर मारा गया तो पूर्व सरपंच गुल्लर और लोहट गांव में एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या हो गई है। जिले में अपराधियों के हौंसले बुलंद है और पुलिस के हाथ खाली!

Related Post