पानीपत के बैंक में फिल्मी अंदाज से चोरी, करोड़ों रुपए व जेवरात लेकर चोर फरार

By  Arvind Kumar August 13th 2019 09:40 AM

पानीपत। (जयदीप राठी) पानीपत में पंजाब एंड सिंध बैंक में हैरान कर देने वाली चोरी का पर्दाफाश हुआ है। चोरों ने रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए छत का लैंटर तोड़ा और बैंक में प्रवेश किया। इसके बाद लॉकर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। चोर लॉकर से क्या-क्या ले गए, अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। वहीं लॉकर से चोरी की वारदात का पता चलते ही बैंक उपभोक्ता मौके पर जुटना शुरू हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे व् आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Bank Theft 1 पानीपत के बैंक में फिल्मी अंदाज से चोरी, करोड़ों रुपए व जेवरात लेकर चोर फरार

जानकारी के मुताबिक चोर पाइप के सहारे स्‍कूल के कमरे की खिड़की तक पहुंचे। खिड़की काटकर बैंक के ऊपर बने कमरे में दाखिल हुए। ये कमरा लॉकर रूम के ठीक ऊपर वाला था। इसके बाद उन्होंने कटर से छत को काटा। इसके बाद क्लास में रखे टाट पट्टी के सहारे नीचे उतरे। यहां से चोर लॉकर रूम में पहुंचे।

Bank Theft 2 पानीपत के बैंक में फिल्मी अंदाज से चोरी, करोड़ों रुपए व जेवरात लेकर चोर फरार

यह भी पढ़ेंपांच सितंबर से देशभर में रिलायंस जियो गीगा फाइबर की वाणिज्यिक शुरुआत

लॉकर रूम में पहुंचने के बाद चोरों ने लॉकर को तोड़ना शुरू किया। करीब छह लॉकर तोड़कर उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि चोरी किस समय हुई, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। हालांकि रविवार को छुट्टी थी। छत को काटने में भी काफी समय लगा होगा। ऐसे में चोरों ने रविवार को ही वारदात को अंजाम दिया है। वहीं बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पता लगाया जा रहा है कि लॉकर किसका था और उसमें क्या था। मौके पर पहुंचे लोगों के अनुसार उनके करोड़ों के जेवरात गायब हैं, पुलिस ने जल्द मामले को सुलझाने की बात कही है।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post