लाखों रुपए से भरे SBI के एटीएम को ही उखाड़ ले गए चोर

By  Arvind Kumar February 20th 2020 11:08 AM

कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) जिले में दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। रोजाना चोर जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रात के समय कैथल के कस्बा कलायत में मटौर गांव में लगे हुए एसबीआई की एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए। यह एटीएम मशीन गांव में ही बस अड्डे के पास लगाई हुई थी। जो लिंक रोड पर स्थित है।

Haryana News | Thieves stole State Bank of India ATM लाखों रुपए से भरे SBI के एटीएम को ही उखाड़ ले गए चोर

सुबह होने पर गांव वालों ने देखा तो एटीएम वहां पर मौजूद नहीं थी। गांव वालों ने पुलिस और बैंक मैनेजर को कॉल किया जिसके बाद दोनों मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्पेशल टीम और फॉरेंसिक टीम बुलाई जिससे चोरों के सुराग लगाने के लिए वहां से सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

Haryana News | Thieves stole State Bank of India ATM लाखों रुपए से भरे SBI के एटीएम को ही उखाड़ ले गए चोर

डीएसपी बलजिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी और पुलिस सुबह मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि हमने स्पेशल टीम भी बुलाई है। पुलिस का दावा है कि हम जल्द से जल्द चोरों को पकड़ लेंगे। वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हम खंगालेंगे। बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम मशीन में 22 लाख 60 रुपए रखे हुए थे जिसे चोर मशीन के साथ ही उखाड़ कर ले गए हैं।

यह भी पढ़ें: हेरोइन के साथ मां-बेटा काबू, पुलिस को की थी कुचलने की कोशिश

---PTC NEWS---

Related Post