कठुआ मामले में 3 दोषियों को उम्रकैद, तीन को पांच-पांच साल की जेल

By  Arvind Kumar June 10th 2019 04:58 PM -- Updated: June 10th 2019 04:59 PM

पठानकोट। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले में अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिए जाने के बाद सजा का ऐलान कर दिया है। कोर्ट ने तीन दोषियों को आजीवन कारावास और तीन को पांच-पांच साल जेल की सजा सुनाई है। सांजी राम, प्रवेश कुमार और दीपक खजुरिया को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। [caption id="attachment_305142" align="aligncenter" width="696"]Rape Case 1 कठुआ मामले में 6 दोषी करार[/caption] इससे पहले अदालत ने आरोपी सांजी राम, आनंद दत्त, प्रवेश कुमार, दीपक खजुरिया, सुरेंद्र वर्मा और तिलक राज को दोषी करार दिया था। वहीं एक अन्य आरोपी विशाल को बरी कर दिया था। kathua-rape-case-5 यह फैसला पठानकोट की अदालत ने सुनाया है। इस मामले में तीन जून को सुनवाई पूरी कर ली गई थी और न्यायाधीश ने 10 जून का दिन सजा सुनाए जाने के लिए मुकर्रर किया था। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले को जम्मू कश्मीर से बाहर भेजने का आदेश दिया था जिसके पठानकोट की अदालत में मामले को भेजा गया और यहां पर मामले की सुनवाई शुरू हुई। यह भी पढ़ें : पंचायत में पत्नी को मायके से ले जाने का वादा कर घर लौटे पति ने किया सुसाइड

—-PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post