भारत में आज कोरोना के साढ़े 3207 नए केस आए सामने, 29 लोगों की हुई मौत

By  Vinod Kumar May 9th 2022 10:47 AM

भारत कोरोना संक्रमण की स्थिति कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है। रोजाना तीन से साढ़े तीन हजार केस सामने आ रहे हैं। आज स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 29 लोगों की मौत हुई है।

भारत में अब तक कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 4,31,05,401 पहुंच गया है। ये कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 20,403 रह गई है। मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 232 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।

कोरोना का डेली पॉजिटीविटी रेट 0.95 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.82 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,60,905 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 190.34 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।

दिल्ली में नहीं थम रहे मामले

राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना के मामले एक हजार से अधिक ही आ रहे हैं। रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1, 422 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत रही है।

वहीं, ओडिशा के रायगढ़ जिले के दो छात्रावासों में रहने वाले 64 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए लोगो की कुल संख्या 12,88,202 हो गई है।

Related Post