वेतन नहीं मिलने पर टोल कर्मचारियों ने की हड़ताल, कैश लेन को किया फ्री

By  Arvind Kumar July 26th 2021 03:07 PM -- Updated: July 26th 2021 03:08 PM

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में वेतन नहीं मिलने पर टोल कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है। साथ ही फास्टैग को छोड़कर कैश वाली लाइन को फ्री कर दिया है। कुछ देर बाद ही सीनियर स्टाफ की ड्यूटी लगाकर केश लेन को भी चालू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें सैलरी नहीं मिलती तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। हालांकि टोल मैनेजर ने कर्मचारियों को समझा-बुझाकर वापस काम पर लौटने की अपील भी की लेकिन कर्मचारी हड़ताल पर ही बैठे हैं।

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में पूरे हरियाणा के टोल प्लाजा पिछले कई महीनों से फ्री हैं। रेवाड़ी के एकमात्र गंगायचा टोल प्लाजा पर ही टैक्स कट रहा हैं। टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि मुश्किल वक्त में भी हमने अपनी ड्यूटी की है। बावजूद इसके उन्हें समय पर सैलरी नहीं मिलती। पिछले 2 महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है। जिसकी वजह से घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। साथ ही कर्मचारियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली ईएसआई व पीएफ की सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- किसानों को लौटाने होंगे पीएम सम्मान निधि के 2.34 करोड़

यह भी पढ़ें- ट्रक का टायर बदल रहा था क्लीनर, गाड़ी ने रौंद डाला

वहीं टोल मैनेजर दलेल सिंह का कहना है कि इसी माह सैलरी की प्रॉब्लम आई है। क्योंकि कंपनी के कई टोल बंद चल रहे हैं जिसकी वजह से फाइनेंस प्रॉब्लम आई है। कर्मचारियों को पीएफ व ईएसआई की सुविधा पहले से ही मिल रही है।

Related Post