शराब के नशे में बिना दस्तावेजों के ट्रैक्टर चला रहे चालक का 59 हजार का चालान

By  Arvind Kumar September 4th 2019 03:52 PM -- Updated: September 4th 2019 03:53 PM

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद से भारी भरकम चालान काटने का सिलसिला जारी है। जो वाहन चालक नए कानून के मुताबिक अपने पास जरूरी दस्तावेज नहीं रख रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

Challan 2 शराब के नशे में बिना दस्तावेजों के ट्रैक्टर चला रहे चालक का 59 हजार का चालान

इसी तरह का खामियाजा गुरुग्राम के एक ट्रैक्टर ट्राली चालक को भी भुगतना पड़ा, जिसका पुलिस ने 59 हजार का चालान काट दिया। घटना सिटी के न्यू कालोनी मोड़ की है, यहां पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक का गाड़ी के दस्तावेज ना होने, शराब पीकर तेज़ रफ़्तार से ट्रैक्टर को भगाने, बाइक सवार को खतरनाक ड्राइविंग के चलते टक्कर मारकर मारपीट करने का चालान काटा है। चालान करने के साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर को इम्पाउंड कर लिया है।

यह भी पढ़ें : बुलेट पर पटाखे बजाना पड़ा महंगा, कटे 16-16 हजार के चालान

---PTC NEWS---

Related Post