तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश, पक्ष और विपक्ष में हुई नोकझोंक

By  Arvind Kumar June 21st 2019 04:40 PM -- Updated: July 2nd 2019 10:25 AM

नई दिल्ली। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) बिल 2019 शुक्रवार को लोकसभा में पेश किया गया। इस विधेयक के पक्ष में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लैंगिक समानता और न्‍याय के लिए इस कानून का लाया जाना बेहद जरूरी है। इस पर विपक्षी सांसदों ने दावा किया कि ऐसा किया जाना संविधान का उल्‍लंघन है।

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने इस बिल को लेकर सदन में हंगामा कर दिया। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तीन तलाक पर लाया गया यह बिल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ है।

Triple-Talaq 1 तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश, पक्ष और विपक्ष में हुई नोकझोंक

विधेयक का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सदन में कहा कि मैं तीन तलाक का समर्थन नहीं करता, लेकिन इस बिल के विरोध में हूं।

यह भी पढ़ें : मोदी से मिले केजरीवाल, जीत की बधाई देने के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा

बिल के विरोध पर केंद्रीय मंत्री आरएस प्रसाद ने कहा कि यह बहुत दुख की बात थी कि कांग्रेस ने ट्रिपल तालक विधेयक को पेश करने का विरोध किया। आरएस प्रसाद ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया था, पिछली बार वे लोकसभा से बाहर चले गए थे। लेकिन आज वे ओवैसी की पसंद के साथ बैठे थे जो इसका विरोध कर रहे थे।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post