ट्रैफिक चालान ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े!, ट्रक मालिक का 6.53 लाख का चालान

By  Arvind Kumar September 14th 2019 05:38 PM -- Updated: September 14th 2019 05:46 PM

नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के भारी भरकम चालान हो रहे हैं। अभी हाल ही में ही दिल्ली में एक ट्रक मालिक का 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा गया। लेकिन अब जिस चालान की हम बात करने जा रहे हैं उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उड़ीशा के संबलपुर में एक ट्रक मालिक का 6.53 लाख रुपये का चालान काटा गया है।

यहां साफ कर दें कि यह चालान 10 अगस्त को काटा गया था। यानि उस समय पुराना मोटर व्हीकल कानून प्रभावी था। दरअसल इस ट्रक की चालान राशि इतनी ज्यादा इसलिए थी क्योंकि ट्रक मालिक ने 2014 के बाद से टैक्स नहीं भरा था। ट्रक मालिक का टैक्स का चालान ही 6 लाख 40 हजार 500 रुपए का हुआ। बाकी का उसका चालान पुराने मोटर व्हीकल कानून के मुताबिक काटा गया।

यह भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस के एक्शन से खौफ में अपराधी, विधानसभा चुनाव से पहले जारी है बड़ी कार्रवाई

---PTC NEWS---

Related Post