मरीज के इलाज में लापरवाही पड़ी भारी, दो डॉक्टर सस्पेंड दो को नोटिस जारी

By  Arvind Kumar March 28th 2019 01:24 PM -- Updated: March 28th 2019 01:26 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) इलाज में बरती गई लापरवाही के कारण करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों को सस्पेंड और अन्य दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरअसल दो दिन पहले चिड़ावा मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गई थी। जिसमें से एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरे युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान दूसरे युवक की भी मौत हो गई।

Hospital Authority अस्पताल के प्रबंधकों ने जांच कमेटी बिठाई।

परिजनों का आरोप है कि युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाने के बावजूद भी उसका इलाज नहीं किया गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गुस्से में आकर अस्पताल में हंगामा मचा दिया। जिसके बाद अस्पताल के प्रबंधकों ने जांच कमेटी बिठाई। 3 सीनियर डॉक्टरों की जांच कमेटी ने कार्रवाई करते हुए दो डॉक्टरों को सस्पेंड तो दो डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ाया बीजेपी नेता का घर

Related Post