बडगाम में चॉपर क्रैश में हरियाणा के दो जवान शहीद, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

By  Arvind Kumar February 28th 2019 11:16 AM -- Updated: February 28th 2019 11:17 AM

चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के बडगाम में एक चॉपर के क्रैश होने से हरियाणा के दो जवान शहीद हो गए। झज्जर जिले के भदानी गांव के विक्रांत को चॉपर क्रैश में शहादत मिली है। वहीं अंबाला के रहने वाले सिद्धार्थ भी शहीद हो गए।

जवानों की इस शहादत से उनके घर में शोक है तो वहीं देश-प्रदेश की जनता भी गमगीन है। विक्रांत की शहादत की सूचना मिलते ही ग्रामीण विक्रांत के घर पर इकट्ठे हो गए। विक्रांत की शहादत पर पूरे परिवार और गांव वालों को गर्व है।

Vikrant Family विक्रांत की शहादत की सूचना मिलते ही ग्रामीण विक्रांत के घर पर इकट्ठे हो गए।

उधर अंबाला के हमीदपुर के सिद्धार्थ शर्मा के घर पर भी शोक है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ का परिवार कुछ समय से चंडीगढ़ में रह रहा है।

Nayab Saini शहीद विंग कमांडर सिद्धार्थ शर्मा के चंडीगढ़ निवास स्थान पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी शोक व्यक्त करने पहुंचे।

शहीद विंग कमांडर सिद्धार्थ शर्मा के चंडीगढ़ निवास स्थान पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी शोक व्यक्त करने पहुंचे।

आपको बता दें कि शहीद विक्रांत सहरावत और सिद्धार्थ शर्मा का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : बुडगाम प्लेन क्रैश में पाकिस्तान का हाथ नहीं, पाक के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने माना

Related Post