हत्या व लूट की संगीन वारदातों में वांटेड यूपी का इनामी अपराधी गिरफ्तार

By  Arvind Kumar October 7th 2020 05:31 PM

educareचंडीगढ़। हरियाणा में अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। संगीन अपराधी निरंतर पुलिस की गिरफ़्त में आ रहे हैं। इसी कड़ी में, पुलिस ने एक और अहम कार्रवाई करते हुए हत्या व लूट की संगीन वारदातों में उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा वांटेड घोषित एक अपराधी को जिला पलवल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। उसके कब्ज़े से एक देसी कट्टा व तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीन आतंकी

UP’s wanted criminal with Rs50,000 bounty arrested by Haryana Police

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पलवल में नेशनल हाईवे के पास गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने के बाद क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम तुरंत हरकत में आई और यूपी के 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मुज़फ़्फरनगर के मोरना निवासी अजीत को काबू कर लिया।

UP’s wanted criminal with Rs50,000 bounty arrested by Haryana Police

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मुज़फ़्फरनगर और मेरठ पुलिस द्वारा हत्या व लूट की वारदातों में अपराधी की गिरफ्तारी पर 25000-25000 रुपये का ईनाम घोषित था।

यह भी पढ़ेंहरियाणा में बाहरी राज्यों के किसान भी बेच सकेंगे धान

यह भी पढ़ेंसिरसा में किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग

UP’s wanted criminal with Rs50,000 bounty arrested by Haryana Police

प्रवक्ता ने बताया कि अजीत, जो यूपी में लगभग डेढ़ दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, मुज़फ़्फरनगर जिले के भोपा पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर भी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है।

Related Post