आज जी भर के कर लें बात, कल से महंगा होगा आपका फोन का बिल

By  Arvind Kumar December 2nd 2019 11:13 AM

नई दिल्ली। सस्ती कॉल और डेटा के दिन अब खत्म हो गए हैं। अब ग्राहक अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं। वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने तीन दिसंबर से प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। वहीं जियो ने भी 6 दिसंबर से कॉल दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

Telecom Companies आज जी भर के कर लें बात, कल से महंगा होगा आपका फोन का बिल

गौर हो कि टेलीकॉम कंपनियों ने दिसंबर के शुरू में दरें बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर रखी थी। मोबाइल रिचार्ज और डेटा की दरों में करीब चार साल में यह पहली वृद्धि है। मोबाइल सेवाओं की दरों में वृद्धि का सीधा-सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को इसले लिए तैयार रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: नवंबर में एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी संग्रह, तीन महीने बाद बढ़ा रेवेन्यू

आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं। वहीं एयरटेल ने सीमित डेटा एवं कॉलिंग वाले प्लान की शुल्कों में भी संशोधन किया है। इस वृद्धि के बाद वोडाफोन आइडिया का 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा। एयरटेल का सीमित डेटा वाला सालाना प्लान अब 998 रुपये की जगह तीन तारीख से 1,498 रुपये का हो जाएगा।

---PTC NEWS---

Related Post