ठंड के बीच प्रदर्शनकारियों पर बरसाया पानी, कुछ को हिरासत में लिया

By  Arvind Kumar December 14th 2019 05:46 PM -- Updated: December 14th 2019 05:48 PM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) ज्वाइनिंग की मांग को लेकर चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे जेबीटी कैंडिडेट्स पर पुलिस ने शनिवार को वाटर कैनन का प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Water Canon 1 (1) ठंड के बीच प्रदर्शनकारियों पर बरसाया पानी, कुछ को हिरासत में लिया

जानकारी के मुताबिक जेबीटी में ज्वाइनिंग से वंचित लो मेरिट व वेटिंग कैंडिडेट अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पंचकूला में डेरा डाले हुए हैं। सभी पात्र अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम अहलावत के नेतृत्व में अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

गौर हो कि पिछले 3 सालों से वेटिंग कैंडीडेट्स अब भी नियुक्ति पत्र से वंचित है। जिन्होंने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित धरना स्थल पर कई सालों से अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा हुआ है। इस दौरान ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, तत्कालीन शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। लेकिन इन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

Water Canon 3 (1) ठंड के बीच प्रदर्शनकारियों पर बरसाया पानी, कुछ को हिरासत में लिया

वहीं चयनित जेबीटी अभ्यर्थियों का कहना है कि शांतिपूर्ण धरने पर बैठे इन प्रदर्शनकारियों की अगर मांग नहीं मानी गई तो यह कड़ा रुख अपनाते हुए सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: नशा तस्करों पर पुलिस की छापेमारी, कई लोगों को हिरासत में लिया

---PTC NEWS---

Related Post