सरकारी डिपो के तेल के पैकेट में निकला पानी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

By  Arvind Kumar January 17th 2021 10:25 AM

शिमला। हिमाचल सरकार प्रदेश के लोगों को खाद्य और नागरिक आपूर्ति की दुकानों के माध्यम से सस्ता राशन मुहैया करवाती है लेकिन अक्सर इस राशन की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं। पहले आटे और अन्य वस्तुओं में मिलावट की शिकायतें आती थीं लेकिन अब तेल में पानी मिलाकर बेचने की शिकायत आई है। जिसके बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार

Water in refined oil packets सरकारी डिपो के तेल के पैकेट में निकला पानी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

आनन फानन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं और तेल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

Water in refined oil packets सरकारी डिपो के तेल के पैकेट में निकला पानी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें- प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप का अपडेट, अब 8 फरवरी को डिलीट नहीं होगा अकाउंट

आपको बता दें कि मंडी जिले के सलापड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के राशन डिपो में रिफाइंड तेल के पैकेट में पानी मिलने की शिकायत आई थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद विभाग हरकत में आया और खुद मंत्री ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Water in refined oil packets सरकारी डिपो के तेल के पैकेट में निकला पानी, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

खाद्य आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रिफाइंड के पैकेट के सैंपल भरकर प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने रिफाइंड के पैकेट में पानी निकलने की शिकायत की है, उन्हें दूसरे नए पैकेट दे दिए गए हैं।

Related Post