हरियाणा में अगले कुछ दिनों बारिश की संभावना, चल सकती हैं धूल भरी हवाएं

By  Arvind Kumar June 10th 2020 01:50 PM

हिसार। हरियाणा राज्य में 13 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है। बीच-बीच में आंशिक बादल, हवाएं चलने तथा उत्तरी हरियाणा में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही पश्चिम व दक्षिण हरियाणा में कहीं कहीं धूलभरी हवाएं चलने व छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। राज्य में 14 जून से मौसम खुश्क व गर्म रहने वाला है।

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को फसलों संबंधी सलाह दी है।

मौसम आधारित कृषि सलाह: 1. नरमा की फसल में निराई गुड़ाई करे ताकि फसल में खरपतवार न हो तथा नमी संचित रहे । 2. धान की नर्सरी में समय समय पर आवश्यकता अनुसार सांयकाल में हल्की सिंचाई कर दें ताकि पौध क्षेत्र में तेज धूप में पानी खड़ा न रहे। नर्सरी में समय समय पर खरपतवार निकालते रहे। 3. खाली खेतों की गहरी जुताई कर जमीन को खुला छोड़ दें ताकि सूरज की तेज धूप से गर्म होने के कारण इसमें छिपे कीड़ों के अंडे तथा घास आदि के बीज नष्ट हो जाएं। 4.तापमान में बढ़ोतरी व गर्म मौसम को देखते हुए सब्जियों व फलदार पौधों तथा हरे चारे में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करे। Weather Prediction Haryana | Weather in Haryanaकिसानों के लिए अन्य सलाह:- 1. कोरोना से रक्षात्मक बचाव के लिए खेत में काम करते समय व गांव/मंडी जाते समय मुहं पर साफा या मास्क अवश्य लगाए। 2. गांव, खेत व मंडी में आपस मेंएक दूसरे से आवश्यक व्यक्तिगत दूरी अवश्य बनाकर रखे। 3. साबुन व सेनेटाइजर से बार-बार हाथ धोए तथा स्वछता का ध्यान अवश्य रखें। 4. फल अवशेषों को न जलाए ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे तथा उर्वरा शक्ति कम न हो सके। अवशेषों को भूमि में दबाए तथा उर्वरा शक्ति को बढ़ाये जिससे आगामी फसल से ज्यादा उत्पादन लिया जा सके। ---PTC NEWS---

Related Post