छुट्टी पर घर जाने के बजाए अपने स्क्वाड्रन पहुंच गए विंग कमांडर अभिनंदन

By  Arvind Kumar March 27th 2019 10:00 AM -- Updated: March 27th 2019 10:05 AM

नई दिल्ली। डीब्रीफिंग पूरी होने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन मेडिकल लीव पर हैं। लेकिन इस दौरान अभिनंदन चेन्नई स्थित घर जाने के बजाए श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में वापस लौट गए। विंग कमांडर अभी चार हफ्ते की मेडिकल लीव पर हैं। जिसके बाद उन्हें मेडिकल बोर्ड फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करेगा। जिसके बाद यह साफ हो पाएगा कि अभिनंदन फाइटर प्लेन उड़ा पाएंगे या नहीं।

wing-commander-abhinandan अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

गौरतलब है कि अभिनंदन ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को मार गिराया था। बीते 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के दौरान उनका मिग 21 भी गिर गया था जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। दो दिन बाद पाकिस्तान ने विंग कमांडर को रिहा किया था।

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने बेंगलुरु दक्षिण सीट से इस युवा पर खेला दांव, टिकट मिलने पर ऐसा था रिएक्शन

Related Post