Wed, Jul 30, 2025
Whatsapp

आंगनबाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स ने नैना चौटाला के आवास का किया घेराव, तोड़े बैरिकेड्स...पुलिस से भी झड़प

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 03rd 2022 06:09 PM -- Updated: January 03rd 2022 06:10 PM
आंगनबाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स ने नैना चौटाला के आवास का किया घेराव, तोड़े बैरिकेड्स...पुलिस से भी झड़प

आंगनबाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स ने नैना चौटाला के आवास का किया घेराव, तोड़े बैरिकेड्स...पुलिस से भी झड़प

चरखी दादरी। आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स ने मांगों को लेकर बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास पर प्रदर्शन करते हुए घेराव की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने उनको रोकने का प्रयास किया। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और हंगामा किया। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस पर मारपीट करने के भी आरोप लगाए। आंगनबाड़ी वर्कर्स के विरोध के चलते नैना चौटाला को पीछे के रास्ते से ले जाया गया। बता दें कि आंगनबाड़ी वर्कर्स पिछले काफी दिनों से हड़ताल पर हैं और मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। जैसे ही उनको जजपा विधायक नैना चौटाला के दादरी निवास पर पहुंचने की जानकारी मिली तो सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स विधायक निवास के समीप एकजुट हो गई। [caption id="attachment_564173" align="alignnone" width="300"]Anganwadi workers protest Naina Chautala, haryana news, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स, नैना चौटौला, हरियाणा न्यूज नैना चौटाला के आवास के बाहर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर[/caption] आंगनबाड़ी वर्कर यहां काले कपड़े व काली पट्टियों के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक निवास का घेराव करने के लिए कूच किया। उनके प्रदर्शन को दूसरे विभागों के कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया। विधायक निवास के समीप एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह व डीएसपी बली सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस फोर्स ने बीच रास्ते में रोक दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस के लगाए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने पुलिस कर्मियों पर शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप भी लगाए। [caption id="attachment_564174" align="alignnone" width="300"]Anganwadi workers protest Naina Chautala, haryana news, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स, नैना चौटौला, हरियाणा न्यूज नैना चौटाला के आवास के बाहर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर[/caption] आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की नेता बबली देवी ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मी नशे में थे। वे शांतिपूर्ण विरोध कर रही थी, इसी दौरान नशे में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। जिसके कारण कुछ वर्कर्स को चोटें भी आई हैं। वहीं विधायक नैना चौटाला ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांगों को सीएम व डिप्टी सीएम ने पूरी भी की हैं और जो जायज मांगे हैं उनको सरकार द्वारा शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। [caption id="attachment_564175" align="alignnone" width="300"]Anganwadi workers protest Naina Chautala, haryana news, आंगनवाड़ी वर्कर, हेल्पर्स, नैना चौटौला, हरियाणा न्यूज नैना चौटाला के आवास के बाहर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी वर्कर[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK