अनिल विज बोले- केजरीवाल और उनके सहयोगियों पर दर्ज हो हत्या का मामला
अंबाला। हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में आवश्यकता से अधिक ऑक्सीजन हासिल की। जिससे अन्य राज्यों पर इसका असर पड़ा है तथा वहां पर ऑक्सीजन की कमी से कई रोगियों की मृत्यु हुई है।
Arvind Kejriwal" width="1200" height="667" />
वहीं विज ने कहा कि एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर जांच करवानी चाहिए कि आवश्यकता से अधिक जो दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन हासिल की उसका इन्होंने क्या किया? यह भी पता लगाना चाहिए कि कहीं उसको बेच कर मुनाफा तो नहीं कमाया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की ऑक्सिजन ऑडिट टीम की रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली सरकार घिर गई है। बीजेपी और कांग्रेस लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोल रही है।
दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार ने उस वक्त जरूरत से चार गुना ऑक्सिजन की मांग कर दी जब कोरोना की दूसरी लहर की पीक के कारण देशभर में ऑक्सिजन संकट पैदा हो गया था। ऑडिट टीम ने रिपोर्ट में कई सबूत भी पेश किए हैं।