Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पति रवि राणा के साथ थाने में गुजारी रात

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 24th 2022 12:58 PM
Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पति रवि राणा के साथ  थाने में गुजारी रात

Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा के खिलाफ एक और FIR दर्ज, पति रवि राणा के साथ थाने में गुजारी रात

मुंबई: नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की हनुमान चालीसा पाठ पर बवाल मामले में बांद्रा कोर्ट में पेशी हुई है। दोनों को शनिवार की शाम मुंबई पुलिस ने धारा 153 ए तहत गिरफ्तार कर खार पुलिस स्टेशन ले गई। कोर्ट में पेशी से पहले नवनीत को एक और झटका लगा है। नवनीत राणा के ख़िलाफ़ एक और मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ IPC की धारा 353 के तहत FIR दर्ज की गई है। नवनीत राणा पर सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगाया गया है। इससे पहले शनिवार को दिनभर हंगामे के बाद पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था। Navneet Rana, ravi rana, Hanuman Chalisa controversy, Hanuman Chalisa Row, Kirit Somaiya नवनीत राणा और पति रवि राणा की गिरफ्तारी के बाद देर रात जब बीजेपी नेता किरीट सोमैया खार पुलिस थाने मिलने गए तो उनकी कार पर जबरदस्त पथराव हुआ जिसमें उनकी कार का शीशा तोड़ते हुए एक पत्थर उनके चेहरे पर जा लगा और उन्हें चोट लग गई। इसकी जानकारी किरीट सोमैया ने ट्वीट कर दिया। आज सोमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कई गंभीर आरोपी लगाए। hanuman chalisa row Shiv Sainiks protest outside MP Navneet Rana house in Maharashtra यह गिरफ्तारी दंपति द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना स्थगित करने के घंटो बाद हुई थी। नवनीत राणा के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी थाने पहुंचे। नवनीत राणा को Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। hanuman chalisa row Shiv Sainiks protest outside MP Navneet Rana house in Maharashtra थाने पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पति-पत्नी का मेडिकल टेस्ट कराया। दोनों को रात थाने में ही गुजारनी पड़ी। आज इनकी पेशी बांद्रा के हॉलिडे कोर्ट में है। राणा दंपत्ति ने भी शिवसैनिकों के खिलाफ जान से मारने की कोशिश के आरोप में मामला दर्ज कराया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK