Sun, Dec 14, 2025
Whatsapp

अर्जुन चौटाला की सगाई, आशीर्वाद देने पहुंचे प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- July 18th 2019 03:20 PM -- Updated: July 18th 2019 03:29 PM
अर्जुन चौटाला की सगाई, आशीर्वाद देने पहुंचे प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज

अर्जुन चौटाला की सगाई, आशीर्वाद देने पहुंचे प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के पोते और अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन चौटाला जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। वीरवार को अर्जुन चौटाला का सगाई समारोह सिरसा में चौटाला परिवार के तेजाखेड़ा फार्म हाउस में हुआ। [caption id="attachment_319588" align="aligncenter" width="700"]<a href=Sukhbir Singh Badal 1" width="700" height="400" /> अर्जुन चौटाला की सगाई, आशीर्वाद देने पहुंचे प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज[/caption] समारोह में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। यहां पहुंचकर प्रकाश सिंह बादल सहित हरियाणा के कई दिग्गज नेताओं ने अर्जुन चौटाला को आशीर्वाद दिया। [caption id="attachment_319585" align="aligncenter" width="700"]Arjun Chautala 3 अर्जुन चौटाला की सगाई, आशीर्वाद देने पहुंचे प्रकाश सिंह बादल सहित कई दिग्गज[/caption] पोते के सगाई समारोह में ओपी चौटाला भी पहुंचे थे। उन्हें समारोह में शामिल होने के लिए 7 दिन की पैरोल मिली है। आपको बता दें कि अर्जुन चौटाला की सगाई यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह की बेटी जैसमीन से हुई है। जैसमीन कौर मुलाना से MBBS कर रही हैं। यह भी पढ़ेंभ्रष्टाचार की शिकायतों पर सीएम खट्टर सख्त, नोडल अधिकारियों को दिए यह निर्देश

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK