Sat, Apr 20, 2024
Whatsapp

कांग्रेस की बैठकों से तंवर ने बनाई दूरी, बोले- मीटिंग में जाऊं या नहीं मेरी मर्जी

Written by  Arvind Kumar -- September 26th 2019 02:59 PM -- Updated: September 26th 2019 03:00 PM
कांग्रेस की बैठकों से तंवर ने बनाई दूरी, बोले- मीटिंग में जाऊं या नहीं मेरी मर्जी

कांग्रेस की बैठकों से तंवर ने बनाई दूरी, बोले- मीटिंग में जाऊं या नहीं मेरी मर्जी

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर कांग्रेस की बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं। संगठन में फेरबदल से नाराज अशोक तंवर प्रदेश कांग्रेस की किसी भी बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने मेनिफेस्टो कमेटी, चुनाव समिति, कैम्पेनिंग कमेटी सहित सभी बैठकों से दूरी बनाई हुई है। इसे लेकर जब अशोक तंवर की प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि इन बैठकों में कुछ ऐसे लोग थे जिन्हें पांच वर्ष तक मुझसे परेशानी हुई और अगर मैं बैठक में जाता तो कुछ लोग मेरा चेहरा देखकर परेशान हो जाते। हालांकि जिस दौरान तंवर ने यह प्रतिक्रिया दी उस वक्त वह कांग्रेस नेताओं की मीटिंग में मौजूद थे। लेकिन तंवर सीएलपी लीडर हुड्डा और अन्य नेताओं की बैठक से दूरी बनाए हैं। [caption id="attachment_343910" align="aligncenter" width="700"]Ashok Tanwar 1 कांग्रेस की बैठकों से तंवर ने बनाई दूरी, बोले- मीटिंग में जाऊं या नहीं मेरी मर्जी[/caption] वहीं तंवर ने कहा कि वो हमेशा पीड़ा हरने का काम करते हैं, तो फिर मीटिंग में जाकर किसी को पीड़ा कैसे दे देते। तंवर ने आगे कहा कि इन मीटिंगों में कुछ होने वाला नहीं है, जहां राय देनी होगी दे देंगे। इसके साथ ही तंवर ने साफ किया कि वो मीटिंग में जाएं या नहीं ये उनकी मर्जी है। भूपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन रैली में घोषणा पत्र पढ़ दिया तो इस मेनिफेस्टो कमेटी का क्या औचित्य। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी जिम्मेदारियां मिली ये उनकी परीक्षा का समय है। हम अपना संघर्ष कर चुके हैं। यह भी पढ़ें : इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...