Advertisment

इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय
Advertisment
कैथल। (जोगिंद्र कुंडू) कैथल की नई अनाज मंडी में चौ. देवी लाल की 106वीं जयंती पर आयोजित सम्मान दिवस में ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रजातांत्रिक प्रणाली में राज और राजा बनते रहते हैं। चौधरी देवीलाल जैसा कोई नेता नहीं हुआ जिन्होंने उच्च पदों का त्याग किया हो। स्व. देवीलाल ने प्रधानमंत्री का पद छोड़कर त्याग की मिसाल कायम की थी। वे पद के इच्छुक नहीं थे, वो चाहते थे कि देश का नागरिक साधन संपन्न हो, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जाएं।
Advertisment
INLD Rally 5 इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय ओपी चौटाला कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद विदेशों में जमा काले धन को वापस लाएंगे। इस वादे पर लोगों ने भाजपा को वोट दिए, भाजपा की सरकार बनी भी लेकिन विदेशों से पैसा लाने की बात तो दूर प्रधानमंत्री ने जनता की खून पसीने की कमाई भी ले ली! आज भाजपा सरकार में सभी परेशान हैं। चौ. देवीलाल ने सत्ता संभालने के बाद साईकिल से ट्रैक्टर तक का कर्जा माफ दिया था। इस भाजपा सरकार ने दोबारा सत्ता संभालने के बाद ट्रैक्टर पर 59 हजार का जुर्माना लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार बनाना जनता के हाथ में है, आप चौधरी देवीलाल के अनुयायी हो, इसलिए 21 तारीख को ऐनक का बटन दबा देना। सरकार बनाने के बाद ऐसी व्यवस्था करेंगे कि सरकार बदलने के बाद भी आपको परेशानी न आए। INLD Rally 1 इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय वहीं चौटाला ने भरोसा दिलाया कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट हम लागू करेंगे, हम सिस्टम ऐसा बना देंगे कि आपको कर्जा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चौटाला ने कहा कि सरकार बनाना आपकी जिम्मेवारी है, सरकार बनने के बाद हम आपको सारी सुविधाएं प्रदान करेंगे। उन्होंने दोहराया कि हम महिलाओं को 33 प्रतिशत टिकट देंगे व युवाओं को भी टिकट देंगे। इनेलो 15 साल का वनवास काट चुकी है। पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने तीन बार हरियाणा को जलाने का काम किया है। देश की रक्षा करने वाले जवान की भी अनदेखी की जा रही है। INLD Rally 3 इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि वे भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा के सीएम अखबारों में छाए रहने के लिए नई नई घोषणाएं करते हैं। जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री ने एक बार भी यह नहीं कहा कि उन्होंने कौन से विकास कार्य करवाये हैं। एक ब्राह्राण कार्यकर्ता ने सीएम को भगवान परशुराम का फरसा दिया तो मुख्यमंत्री ने ब्राह्राणों का अपमान करते हुए उसकी गर्दन काटने की धमकी दे डाली। इस सरकार ने उन लोगों को भी नहीं छोड़ा जो इन्हें सत्ता में लाए।
Advertisment
INLD Rally 4 इनेलो की सरकार बनी तो 15 हजार रुपए देंगे बेरोजगारी भत्ता : अभय अभय ने आगे कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण क्लर्क की परीक्षा में 18 युवाओं ने अपनी जान खो दी। इनेलो की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में सारा कर्जा माफ करेंगे। इसके अतिरिक्त युवाओं को 15 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। बेटी बचाने की दिशा में बेटियों को उच्च शिक्षा निशुल्क देंगे, विवाह के बाद बेटी को 5 लाख रुपए कन्यादान देंगे, किसानों का ट्यूबवेल बिल माफ करेंगे, बुर्जुगों को 3 हजार रुपए महीना पेंशन देंगे। यह भी पढ़ें : बीजेपी में शामिल हुई कांग्रेस नेता कैलाशो सैनी, योगेश्वर दत्त भी जल्द थामेंगे दामन ---PTC NEWS----
ptc-news haryana-politics haryana-latest-news inld ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi chautala-family haryana-assembly-election-2019 former-haryana-chief-minister-om-prakash-chautala devi-lal-birth-anniversary
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment