Advertisment

पंचकूला में दो पक्षों का झगड़ा रुकवाने गयी पुलिस टीम पर हमला

author-image
Arvind Kumar
New Update
पंचकूला में दो पक्षों का झगड़ा रुकवाने गयी पुलिस टीम पर हमला
Advertisment
पंचकूला। (उमंग श्योराण) पंचकूला में दो पक्षों का झगड़ा रुकवाने गयी पुलिस टीम पर हमला हो गया। उपद्रवियों ने 3 PCR गाड़ियों को निशाना बनाया। हमले में सेक्टर 14 SHO और सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ कुल 6 पुलिस कर्मी घायल हो गए। publive-image जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात पंचकूला के सेक्टर 16 की इंदिरा कलोनी में पुलिस दो पक्षो का झगड़ा रुकवाने गयी थी। जहां उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर की पथरबाजी। दोनों पक्षो के लोगों ने पत्थर, तलवारों, गंडासियों के साथ पुलिस टीम पर हमला किया।
Advertisment
publive-imageयह भी पढ़ें- हुड्डा बोले- सरकार ने युवाओं को कॉपी, किताब और कलम छोड़कर आंदोलन करने को किया मजबूर यह भी पढ़ें- फिर नए विवाद में घिरी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट
Advertisment
publive-imageइस पूरे मामले में आरोपियों ने सेक्टर 16 पुलिस चौकी इंचार्ज सुशील कुमार के मुंह पर चाकू से हमला किया गया। जिससे उन्हें चोट लगी। वहीं सेक्टर 14 पुलिस थाना SHO राजीव मिगलानी के पर भी आरोपियों ने ईंटों से हमला किया। जिससे उनकी भी टांग और पीठ पर चोट लगी। publive-imageमिली जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर 6 से 7 पुलिसकर्मी घायल हुए और 3 PCR गाड़ियों पर भी हमला किया गया। जिससे PCR गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। पुलिस ने कई आरोपियों को देर रात 3 बजे तक राउंडअप भी किया। -
crime-news-haryana attack-on-police-team panchkula-latest-news panchkula-police-attack
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment