साइमंडस का शानदार करियर शराब ने समय से पहले किया था खत्म, जानिए उनसे जुड़े विवाद
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का शनिवार रात एक कार हादसे में देहांत हो गया। साइमंड से क्रिकेट जगत सदमे में है। मात्र 46 साल की उम्र में साइमंड ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। साइमंड का क्रिकेट करियर जितना चमकदार था उतना ही विवादित।
साइमंड बल्ले, गेंद और फील्डिंग से बेशक एक बेहतरीन क्रिकेटर थे, लेकिन गलत आचरण के कारण उनका क्रिकेट करियर समय से पहले ही खत्म हो गया। शराब की लत, शराब पीकर पब में मारपीट करना ऐसे कई विवाद हैं जिन्होंने साइमंड को समय से पहले ही क्रिकेट से रिटायर करवा दिया। कभी साइमंड्स के अच्छे दोस्त माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से उनकी दोस्ती में दरार आ गई थी। इसकी वजह IPL में मिले पैसे थे।
साइमंडस ने कहा था कि आईपीएल (IPL) के पहले सीजन की नीलामी में उन्हें बड़ी रकम मिलने के बाद क्लार्क उनसे ईर्ष्या रखने लगे थे। पैसा हमारे रिश्ते के बीच में आ गया। कप्तान बनने के बाद मेरा दोस्त बदल गया था।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कलार्क ने आरोप लगाया था कि साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया एक वनडे मैच के दौरान नशे में घुत होकर आए थे। एक साथ ही टीम मीटिंग को छोड़कर फीशिंग के लिए जाने पर क्लार्क ने साउमंडस को टीम से बाहर कर दिया था।
साल 2009 में एंड्रयू साइमंड्स ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो मैथ्यू हेडन के घर इसलिए जाते हैं, ताकि उनकी पत्नी को देख सकें। इसके साथ ही उन्होंने मैक्कुलम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर जुर्माना लगाया और मानसिक चिकित्सक से इलाज कराने की बात कही थी।
साल 2009 में इंग्लैंड में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान साइमंडस ने शराब पीकर एक क्लब में घंटों तक समय बिताया था। इसके बाद वो एक डिनर फंक्शन में नशे की हालत में पहुंच गए थे। इस समारोह में साइमंड्स का व्यवहार आपत्तिजनक था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इससे नाराज हो गए। उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया। इसके बाद उन्हें कभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह नहीं दी गई। 2008 में उन्होंने शराब के नशे में पब के भीतर एक फैन्स के साथ मारपीट की थी। ऑस्ट्रेलिया ने बीते तीन महीनों में तीन क्रिकेटर्स, शेन वॉर्न, रॉड मार्श और अब साइमंड को खो दिया है। साइमंड के निधन पर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शोक प्रकट किया है।