Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

खराब मौसम ने रोका सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, खेत में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Written by  Poonam Mehta -- October 25th 2021 03:04 PM -- Updated: October 25th 2021 03:05 PM
खराब मौसम ने रोका सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, खेत में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

खराब मौसम ने रोका सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर, खेत में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

शिमला: हिमाचल में हो रही झमाझम बारिश ने सीएम जयराम ठाकुर  के हेलीकॉप्टर को भी रोक दिया। खराब मौसम के चलते सीएम जयराम के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में मक्की के खेत में उतारना पड़ा। हालांकि लैंडिग सुरक्षित तरीके से हुई। इसके बाद सीएम जयराम सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हुए। मिली जानकारी के अनुसार सीएम जयराम ठाकुर रविवार को मंडी जिला के शवाड़ में रघुपुर और निरमंड में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने गए थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी खुशाल के लिए वोट मांगे। इन्हीं चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद शाम को जयराम ठाकुर मंडी से शिमला लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम के ज्यादा खराब होने से हेलीकॉप्टर इमरजेंसी में सुन्नी में लैंड कराया गया। सीएम के हेलीकॉप्टर को पहले अनाडेल और फिर जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर उतरने के लिए हरी झंडी नहीं मिली। इसके बाद उसे सुन्नी में लैंड कराया गया। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से देर रात शिमला लौटे। खेत में हुई लैंडिंग की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। -PTC NEWS


Top News view more...

Latest News view more...