Fri, Jun 20, 2025
Whatsapp

Bank Strike: कल से दो दिन बैंक हड़ताल, ATM में भी हो सकती है कैश की किल्लत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 27th 2022 06:07 PM
Bank Strike: कल से दो दिन बैंक हड़ताल, ATM में भी हो सकती है कैश की किल्लत

Bank Strike: कल से दो दिन बैंक हड़ताल, ATM में भी हो सकती है कैश की किल्लत

ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन के भारत बंद का ऐलान किया है। बैंक यूनियनों ने इस भारत बंद और हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। उनका कहना है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम 2021 को लेकर वो विरोध प्रदर्शन करेंगे। देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया है कि बैंक यूनियन (Bank union) की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक कामकाज प्रभावित रहेगा। साथ ही एटीएम सर्विस (ATM services) भी प्रभावित हो सकती है। bank employees, strike, bank strike, बैंक कर्मचारी, बैंक हड़ताल, बैंक कर्मियों की हड़ताल बता दें यह हड़ताल प्राइवेटाइजेशन (Bank privatization) के विरोध में किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान नेटबैंकिंग और ATM सेवा उपलब्ध रहेगी। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि लगातार बैंक बंद रहने से ATM में भी कैश की किल्लत हो सकती है। bank employees on two day strike कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वो केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी, किसान विरोधी, जनता विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ ये हड़ताल कर रहे हैं। बैंक यूनियन सरकारी बैंकों (public sector banks) के निजीकरण को लेकर अपना विरोध जताएंगी। सरकार ने 2021 के बजट में दो और सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन की घोषणा की थी। [caption id="attachment_559108" align="alignnone" width="640"]bank employees strike Bank strike Internet Banking Mobile Banking Digital Banking, बैंक स्ट्राइक, बैंक कर्मियों की हड़ताल, इंटरनेट बैंकिंग  [/caption] कोयला, स्टील, तेल, दूरसंचार, डाक विभाग और बीमा से जुड़े कर्मचारियों के भी इस हड़ताल में शामिल होने की संभावना है। रेलवे और रक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी संगठन बड़े पैमाने पर इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए मुहिम में जुटे हुए हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK