Sat, Jul 12, 2025
Whatsapp

कोरोना का शिकार हुए 'दादा', अस्पताल में हुए भर्ती...फैन्स कर रहे दुआ

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 28th 2021 11:19 AM -- Updated: December 28th 2021 11:21 AM
कोरोना का शिकार हुए 'दादा',  अस्पताल में हुए भर्ती...फैन्स कर रहे दुआ

कोरोना का शिकार हुए 'दादा', अस्पताल में हुए भर्ती...फैन्स कर रहे दुआ

नेशनल डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरवी गांगुली को अस्पताल को भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांगुली में कोरोना के सामान्य लक्षण हैं। बीसीसीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। उन्हें कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी है, इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। [caption id="attachment_562224" align="alignnone" width="300"]BCCI <a href=Sourav Ganguly corona virus, सौरव गांगुली, बीसीसीआई, कोरोना वायरस" width="300" height="171" /> सौरव गांगुली (फाइल फोटो)[/caption] काम के प्रेशर में लगातार यात्रा कर रहे सौरव को सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया. उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है।’उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे। [caption id="attachment_562222" align="alignnone" width="300"]BCCI sourav ganguly corona virus, सौरव गांगुली, बीसीसीआई, कोरोना वायरस सौरव गांगुली (फाइल फोटो)[/caption] जैसे ही गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई सौरव गांगुली के फैंस उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने लगे। सोशल मीडिया पर उन्हें 'गेट वैल सून' कहा जा रहा है। 49 साल के गांगुली एक साल के अंदर तीसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले जनवरी में हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्हें angioplasty भी करवानी पड़ी थी। इसके अलावा सौरव गांगुली विराट कोहली को कप्तानी के पद से हटाए जाने के बाद से विवादों में घिर गए थे। [caption id="attachment_562223" align="alignnone" width="300"]BCCI sourav ganguly corona virus, सौरव गांगुली, बीसीसीआई, कोरोना वायरस सौरव गांगुली (फाइल फोटो)[/caption]


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK