Wed, Dec 11, 2024
Whatsapp

महाराष्‍ट्र में बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ गैंगरेप! ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 14th 2022 12:28 PM -- Updated: April 14th 2022 12:34 PM
महाराष्‍ट्र में बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ गैंगरेप! ऐसे हुआ मामले का खुलासा

महाराष्‍ट्र में बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ गैंगरेप! ऐसे हुआ मामले का खुलासा

महाराष्ट्र के गोठाणे गांव के पास सह्यादारी टाइगर रिजर्व में एक बंगाल मॉनिटर छिपकली (Bengal monitor lizard) के साथ कथित रूप से रेप (Rape) करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शिकारियों के रूप में पहचाने गए आरोपियों ने गोठाणे के गाभा इलाके में सह्यादरी टाइगर रिजर्व के कोर जोन में कथित तौर पर प्रवेश किया और घिनौना अपराध किया। इनमें तीनों आरोपियों की पहचान संदीप तुकाराम पवार, मंगेश कामटेकर, अक्षय कामटेकर, रमेश तुकाराम घग के रूप में हुई है। महाराष्ट्र वन विभाग ने शुरू में आरोपियों को शिकार के आरोप में पकड़ा था, क्योंकि वे जंगल में घूमते सीसीटीवी में कैद हो गए थे। जैसे ही अधिकारियों ने आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की, उन्हें बंगाल मॉनिटर छिपकली के साथ बलात्कार का वीडियो मिला।

मनोचिकित्सकों और कानूनी विशेषज्ञों से ली गई मदद

वन विभाग ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल दो बाइक, एक बंदूक और एक बैटरी को जब्त कर लिया है। वन विभाग की टीम इस मामले में कड़ी कार्रवाई के लिए मनोचिकित्सकों और कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रही है।


अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने साढ़े चार फीट लंबी बंगाल मॉनिटर छिपकली से न सिर्फ रेप किया बल्कि गैंगरेप की वारदात को भी रिकॉर्ड कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 31 मार्च को जंगल में अवैध रूप से प्रवेश करने के लिये प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद यह मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बंगाल मॉनिटर छिपकली वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत एक आरक्षित प्रजाति है। यदि दोषी ठहराया जाता है तो आरोपी को सात साल की कैद हो सकती है। 'बंगाल मॉनिटर', एक बड़े आकार की छिपकली होती है जोकि भारतीय उपमहाद्वीप के साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में पायी जाती है। यह बड़ी छिपकली मुख्य रूप से जमीन पर रहने वाला जानवर है। इसकी कुल लंबाई लगभग 61 से 175 सेमी (24 से 69 इंच) तक होती है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK