Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

भारत बायोटेक से दिल्ली सरकार को नहीं मिली वैक्सीन, सिसोदिया ने केंद्र को घेरा

Written by  Arvind Kumar -- May 12th 2021 04:49 PM -- Updated: May 12th 2021 05:01 PM
भारत बायोटेक से दिल्ली सरकार को नहीं मिली वैक्सीन, सिसोदिया ने केंद्र को घेरा

भारत बायोटेक से दिल्ली सरकार को नहीं मिली वैक्सीन, सिसोदिया ने केंद्र को घेरा

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन का जो भी स्टॉक था खत्म हो गया है। हमारे पास कोविशिल्ड के जो सेंटर थे वे चल रहे हैं। कोवैक्सीन के सेंटर हमें बंद करने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन ने कल चिट्ठी लिखकर कहा है कि वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा है कि संबंधित सरकारी अधिकारियों के कहने पर राज्यों को वैक्सीन दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि जितना केंद्र कह रहा है उससे ज्यादा वैक्सनी नहीं दे सकते।Covaxin recommended for trial on children aged between 2 to 18: Report इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने विदेशों को 6.6 करोड़ Vaccine Export कर दी लेकिन सरकार दिल्ली को 67 लाख COVAXIN नहीं दे रही!

यह भी पढ़ें- “5G का कोरोना से कोई संबंध नहीं, अफवाहों पर ना दें" यह भी पढ़ें-  हरियाणा: कोरोना महामारी के बीच मिल रहा मुफ्त राशन वहीं इसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि हम वैक्सीन की रोज़ सवा लाख डोज़ लगा रहे हैं, हम जल्दी रोज 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे। हमारा लक्ष्य आने वाले तीन महीने में सभी दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना है लेकिन वैक्सीन की कमी की समस्या आ रही है।

Top News view more...

Latest News view more...