Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

गैंगस्टर टीनू के फरार होने के बाद भिवानी पुलिस की बढ़ी मुसीबत, CIA भी हुई सतर्क

Written by  Vinod Kumar -- October 02nd 2022 04:39 PM
गैंगस्टर टीनू के फरार होने के बाद भिवानी पुलिस की बढ़ी मुसीबत, CIA भी हुई सतर्क

गैंगस्टर टीनू के फरार होने के बाद भिवानी पुलिस की बढ़ी मुसीबत, CIA भी हुई सतर्क

भिवानी/किशन सिंह: गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई को इन दिनों अपराधिक प्रवृत्ति के युवा बड़ी संख्या में अलग-अलग सोशल नेटवर्क पर फौलो कर रहे हैं। इस गिरोह का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। इसी गिरोह से भिवानी जिला के गैंगस्टर दीपक टीनू का भी सीधा लिंक है। टीनू कल पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ है। गैंगस्टर दीपक कुमार उर्फ टीनू हरियाणा के भिवानी जिला का रहने वाला है। टीनू के पिता पेशे से पेंटर हैं। दीपक कुमार उर्फ टीनू पर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास समेत 32 से अधिक केस दर्ज है। टीनू को हत्या के एक मामले में भिवानी पुलिस 2017 में बैंग्लोर से गिरफ्तार कर लाई थी। भिवानी सीआईए इंचार्ज रविंद्र कुमार ने इसे बैंग्लोर से गुप्ता सूचना के आधार पर वर्ष 2017 में पकड़ा था। रविन्द्र ने बताया कि लगभग 20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर भिवानी लेकर आये थे। टीनू ने भिवानी में रंजिश के चलते बंटी मास्टर की गोली मारकर हत्या की थी। बंटी की हत्या के बाद से भिवानी पुलिस को इसकी तलाश थी, जिसे बैंग्लोर से काफी मशक्कत के बाद पकड़ा गया था। अगर दोबारा से विभाग की तरफ से आदेश आते है उसे पकड़ने का प्रयास करेंगे। टीनू पिछले करीब 11 साल से वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि मूसेवाला हत्याकांड में भी टीनू ने अहम भूमिका निभाई थी। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मूसेवाला के कत्ल से दो दिन पहले उसकी लॉरेंस बिश्नोई से बात हुई थी। टीनू पंजाब, राजस्थान, यूपी और हरियाणा राज्यों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं में वांछित है। टीनू की फरारी के बाद अब भिवानी पुलिस की गतिविधियां भी भविष्य में बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश भर के भाजपा शासित राज्यों में गैंगस्टरों की अवैध प्रोपर्टी पर बुल्डोजर चलाने का अभियान चलाया है। भिवानी के लोहारू में एक सप्ताह पहले लारेंस बिश्रोई गिरोह से जुड़े बिट्टू मातोड़िया की अवैध प्रॉपर्टी को जेसीबी से भिवानी जिला प्रशासन ने गिरा दिया था दीपक उर्फ टीनू के परिवार द्वारा हालही में खरीदी गई संपत्ति की जांच भिवानी पुलिस कर रही है। ऐसी सूचनाएं सूत्रों से प्राप्त हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...