बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, कांग्रेस के दिग्गज नेता के भाई को भी दिया टिकट
Punjab assembly election: शिरोमणि अकाली दल से नाता तोड़ने के बाद पंजाब में कैप्टन के सहारे मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब चुनाव के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इससे पहले बीजेपी अपने 34 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है ।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के भाई फतेह सिंह बाजवा (Fateh Singh Bajwa) को बटाला (Batala) सीट से उतारा गया है। हालांकि वह कादियां सीट से रेस में थे। वहीं फगवाड़ा (Phagwara) से विजय सांपला (Vijay Sampla) और मजीठा सीट (Majitha) से प्रदीप सिंह भुल्लर (Pradeep Singh Bhullar) को मौका दिया गया है।
इसके अलावा गुरदासपुर सीट से पार्टी ने परमिंदर गिल को मैदान में उतारा है। वहीं डेरा बाबा नानक सीट से कुलदीप सिंह को मौका दिया गया है। मजीठा सीट से प्रदीप सिंह को टिकट मिला है। आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से परमिंदर शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं जालंधर कैंट से सबरजीत सिंह को बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित किया है।
पंजाब में बीजेपी ने अब तक 61 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में बीजेपी का कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन है। अलायंस के तहत बीजेपी 65 सीटों पर लड़ रही है। वहीं कैप्टन की पार्टी के हिस्से में 37 सीटें आई हैं। सुखदेव सिंह ढींढसा की अकाली दल संयुक्त को 15 सीटें दी गई हैं।
बीजेपी की दूसरी सूची है।पहली सूची में 12 प्रत्याशी किसान परिवार से हैं। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।