Mon, Dec 15, 2025
Whatsapp

सत्ता के सपने देखती रह गई शिवसेना, उधर से बीजेपी बना गई सरकार

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 23rd 2019 09:44 AM
सत्ता के सपने देखती रह गई शिवसेना, उधर से बीजेपी बना गई सरकार

सत्ता के सपने देखती रह गई शिवसेना, उधर से बीजेपी बना गई सरकार

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब शिवसेना सरकार बनाने की पूरी तैयारी कर चुकी थी। लेकिन इस बीच बीजेपी ने शिवसेना के सपने को धराशाही करते हुए अजित पवार के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना ली। जिसके बाद शनिवार सुबह देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री तो अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। [caption id="attachment_362702" align="aligncenter" width="611"]Maharashtra CM Devendra Fadnavis takes oath , Ajit Pawar as his deputy ਮਹਾਰਾਸ਼ਟਰ 'ਚ ਭਾਜਪਾ ਨੇ ਬਣਾਈ ਸਰਕਾਰ , ਦੇਖਦੇ ਰਹਿ ਗਏ ਕਾਂਗਰਸੀ ਤੇ ਠਾਕਰੇ ![/caption] इस घटनाक्रम ने एक बार अमित शाह को राजनीति का चाणक्य बना दिया है। इससे साबित हो गया है कि अमित शाह हारी हुई बाजी भी जीताने का दम रखते हैं। हालांकि इस सब के बीच एनसीपी नेता शरद पवार का कहना है कि यह अजित पवार का निजी फैसला है, यह एनसीपी का फैसला नहीं है। यह भी पढ़ेंकृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार भिवानी पहुंचे जेपी दलाल

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK