सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी, षडयंत्र के तहत फंसाए जा रहे विपक्षी: मायावती
नई दिल्ली। अपने भाई की कथित बेनामी संपत्ति ज़ब्त किए जाने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ट्वीट के जरिए मायावती ने कहा कि बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है। लेकिन इससे बीएसपी डरने व झुकने वाली नहीं है। यह भी पढ़ें : आयकर विभाग की कार्रवाई, मायावती के भाई का 400 करोड़ का बेनामी प्लॉट जब्त मायावती ने आगे कहा कि ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला।
[caption id="attachment_319851" align="alignright" width="300"]ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला। — Mayawati (@Mayawati) July 18, 2019
सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी, षडयंत्र के तहत फंसाए जा रहे विपक्षी: मायावती[/caption]
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली से सटे नोयडा में बसमा सुप्रीमो मायावती के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार की कथित बेनामी संपत्ति जब्त की है, इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपए है।