Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

एसवाईएल को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बजाए सिर्फ ड्रामा कर रही बीजेपी- हुड्डा

Written by  Arvind Kumar -- December 23rd 2020 07:20 PM -- Updated: December 24th 2020 08:56 AM
एसवाईएल को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बजाए सिर्फ ड्रामा कर रही बीजेपी- हुड्डा

एसवाईएल को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बजाए सिर्फ ड्रामा कर रही बीजेपी- हुड्डा

रेवाड़ीः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस मौक़े पर हुड्डा ने कहा कि ये सिर्फ स्थानीय निकाय चुनाव नहीं है बल्कि ये हरियाणा के भविष्य की राजनीति तय करेगा। ये मतदाताओं के लिए बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का मौक़ा है। जिस तरह सरकार लगातार आमजन की अनदेखी कर रही है, लोग भी उसी तरह चुनाव में बीजेपी की अनदेखी करेंगे। जिस तरह जनता ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के घमंड को चकनाचूर किया था, उसी तरह नगर परिषद, नगर पालिका और नगर निगम चुनावों में भी जनता बीजेपी को मात देने का काम करेगी। क्योंकि मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है। यह भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, पंचायत टैक्स और रेवाड़ी में टोल प्लाजा लगाने का फैसला Haryana Cabinetउन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसानों को फसलों का भाव नहीं मिल रहा, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा, युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा, कर्मचारियों को भत्ते-पेंशन नहीं मिल रहे और छोटे व्यापारी को कारोबार के अवसर नहीं मिल रहे। इसलिए हर वर्ग मौजूदा सरकार से छुटकारा चाहता है और फिर से प्रेदश में कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहता है। स्थानीय निकाय चुनावों से इसकी शुरुआत हो जाएगी। [caption id="attachment_460383" align="aligncenter" width="700"]Hooda एसवाईएल को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बजाए सिर्फ ड्रामा कर रही बीजेपी- हुड्डा[/caption] हुड्डा ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के चारों ओर बैठे हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने के बजाए सरकार इतने बड़े आंदोलन की अनदेखी कर रही है। एसवाईएल को लेकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की बजाए बीजेपी सिर्फ ड्रामा कर रही है। कांग्रेस सरकार के दौरान हांसी-बुटाना नहर बनाई गई थी लेकिन बीजेपी सरकार ने उसमें पानी लाने के लिए एक भी क़दम आगे नहीं बढ़ाया। इसके विपरित हमारी बनाई गई दादूपुर नलवी नहर को आंट दिया। और चार साल से सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी हरियाणा के हक में है सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। इसीलिए जनता अब बीजेपी की नीति और मंशा दोनों को बख़ूबी समझ चुकी है। किसान ,मजदूर व्यापारी व अन्य कोई वर्ग बीजेपी के झूठे किसी भी झांसे में नहीं आने वाले।  यह भी पढ़ें- अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान रेवाड़ी में रेलवे लाइन बिछवाने, हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, मिनी सचिवालय बनवाने जैसे रिकॉर्ड तोड़ काम हुए। इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार के दौरान ही रेवाड़ी में सैंकड़ों सामुदायिक केंद्र, सड़कें और पार्क बनवाए गए। साथ ही ज़िले में पानी की लाइन और सीवरेज बिछवाने जैसे आधारभूत काम किए गए। कांग्रेस सरकार के दौरान ही रेवाड़ी के युवाओं को बंपर रोज़गार दिए गए। लेकिन कांग्रेस सरकार के मुक़ाबले बीजेपी सरकार के दौरान रेवाड़ी में एक भी जनहित का काम नहीं हुआ। Congress Leader Bhupinder Singh Hooda

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार रेवाड़ी में कोई बड़ी परियोजना लाना तो दूर, वो स्थानीय समस्याओं का निदान करने में भी पूरी तरह विफल रही है। ऐसा लगता है कि सरकार को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं है। इसलिए ज़रूरी है कि निकाय चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाया जाए और कांग्रेस उम्मीदवार को जिताया जाए।


Top News view more...

Latest News view more...